नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद केइंदिरापुरम के एमीकेयर अस्पताल में सोमवार की देर रात आग लग गई. सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और 10 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि अस्पताल के बाहरी हिस्से में बिजली के एक पैनल में आग लग गई थी जिसकी वजह से अस्पताल के अंदर धुआं भर गया. इससे मरीजों को नुकसान पहुंच सकता था. दमकल की मदद से अस्पताल में एडमिट बच्चों और बाकी मरीजों को बाहर निकाला गया. इनमें चार मरीज आईसीयू में भर्ती थे. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें: Delhi Fire: बाराखंबा रोड के DCM बिल्डिंग की 9वीं मंजिल पर लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
घटना इंदिरापुरम इलाके के एमीकेयर अस्पताल की है. हादसा सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात तकरीबन दो बजे का है. मध्य रात्रि को पुलिस को सूचना मिली कि अस्पताल से धुआं उठ रहा है. तुरंत दमकल को भी सूचना दी गई. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वैशाली और आसपास के इलाके से फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाना शुरू किया.