दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: शादी में आए दुल्हन के नकली रिश्तेदार, दुल्हन पहले से थी शादीशुदा, मुकदमा दर्ज - Indirapuram of Ghaziabad

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में कोर्ट के आदेश पर धोखेबाज दुल्हन समेत कुल 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. फिलहाल कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 11, 2023, 10:59 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक युवक की शादी के बाद उसको पता चला कि लड़की की तरफ से उसकी शादी में आए मेहमान नकली थे. जिन मेहमानों ने खुद को दुल्हन का भाई, माता-पिता और अन्य रिश्तेदार बताया था, वे असली नहीं थे. दुल्हन भी धोखेबाज निकली क्योंकि वह पहले से शादीशुदा थी और तलाक भी नहीं हुआ था. मामले में पीड़ित दूल्हे ने एफआईआर दर्ज करवाने की कोशिश की मगर केस दर्ज नहीं किया गया. मामला कोर्ट में गया अब कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है.

मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का है. पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज करवाई है. पीड़ित ने एफआईआर में बताया है कि उसने 26 मार्च 2023 को अखबार में विज्ञापन दिया था कि उसे वधू चाहिए. इसके बाद सोनू नाम का एक व्यक्ति पीड़ित से मिलने के लिए आया और उसने बताया कि देवरिया की रहने वाली लड़की के परिवार ने इस विज्ञापन को देखा है और वह इस रिश्ते में रुचि रखते हैं.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

इसके बाद बातें तय हो गईं. 15 अप्रैल को लड़की और पीड़ित को मिलवाया गया. इंदिरापुरम में मुलाकात के बाद रोका भी हो गया. 28 जून के लिए शादी की तारीख तय हो गई जिसमें लड़की और उसके कथित माता-पिता और रिश्तेदार मौजूद थे. शादी के दो-तीन दिन बाद पीड़ित को शक हुआ तो उसने जांच पड़ताल शुरू की. पता चला कि सभी रिश्तेदार नकली थे और लड़की भी पीड़ित की जाति से नहीं है. यह भी पता चला कि सभी रिश्तेदार रुपए देकर बुलाए गए थे. पीड़ित इसके बाद काफी डर गया और उसने मामले की जानकारी करने की कोशिश की.

पीड़ित ने इसके बाद देवरिया के न्यायालय में अपने एक जान-पहचान वाले व्यक्ति के माध्यम से पता किया तो पता चला कि दुल्हन की तो पहले ही शादी हो चुकी है. उसका वैवाहिक मुकदमा देवरिया कोर्ट में चल रहा है और तलाक भी नहीं हुआ है. आरोप है कि इस धोखाधड़ी की शिकायत जब इंदिरापुरम थाने में दी गई तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. ऐसे में पीड़ित को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा.

एफआईआर में कुल 11 लोगों के नाम शामिल हैं जिसमें कथित दुल्हन का भी नाम दर्ज है. आरोप यह भी है कि आरोपियों ने पीड़ित को यह भी कहा था कि अगर वह पुलिस के पास जाएगा तो दहेज के झूठे मामले में फंसा देंगे. पीड़ित के साथ मारपीट भी की गई थी और उससे मोटी रकम वसूलने की कोशिश की गई. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें :पहले तो सहकर्मी का फोन चुराया और फिर धोखाधड़ी से किए पैसे ट्रांसफर, दो आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details