नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद पुलिस चोर और लुटेरों के आतंक पर भले ही नकेल कसने में नाकाम हो. यहां की साइबर सेल की टीम आपरेशन कैशबैक के तहत ठगों को पकड़ने के साथ ही पीड़ितों को उनके पैसे दिलानो में आगे है. दरअसल, साइबर सेल ने पिछले 13 महीनों का आंकड़ा जारी किया है. इसमें बताया गया है कि करीब 136 साइबर पीड़ितों को 2 करोड़ 75 लाख रुपए वापस करवाए गए हैं.
डीसीपी साइबर सेल सच्चिदानंद राय के मुताबिक, "पुलिस कमिश्नरी गाजियाबाद के अंतर्गत बनी साइबर सेल ने 13 महीने में 136 साइबर पीड़ित को 2 करोड़ 75 लाख रुपए वापस करवाए हैं. वे सभी ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए थे." उन्होंने कहा कि साइबर सेल की प्राथमिकता यही है कि 72 घंटे के अंदर शिकायत मिलने पर तत्परता से कार्रवाई होती है. साइबर सेल संबंधित बैंकों के नोडल ऑफिसर से बात करता है और पता किया जाता है कि फ्रॉड करने वाले ने किस अकाउंट में पैसे मंगवाएं हैं. इसी प्रक्रिया के तहत कोर्ट के माध्यम से रुपए वापस करवाए जाते हैं.