दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: भारत जोड़ो के बाद कांग्रेस की 'हाथ से हाथ जोड़ो' यात्रा शुरू - UPCC Secretary Naseem Khan

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नसीम खान ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आगामी दो महीने तक गाजियाबाद के सभी ब्लाकों, नगर कांग्रेस के वार्डों और ग्राम पंचायतों में पदयात्रा के रूप में हर दरवाजे पर पहुंचा जाएगा. साथ ही राहुल गांधी का पत्र और केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा तैयार की गई चार्ज शीट को हाथ से हाथ मिला कर लोगों को सौंपी जाएगी. कार्यक्रम की सफलता के लिए स्थानीय पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और सुनिश्चित किया जाएगा कि कार्यक्रम के तहत भाजपा सरकार द्वारा लोगों से की गई वादाखिलाफी और देश में फैल रही नफरत की जानकारी हर आदमी तक हाथ पहुंचे.

कांग्रेस की 'हाथ से हाथ जोड़ो' यात्रा शुरू
कांग्रेस की 'हाथ से हाथ जोड़ो' यात्रा शुरू

By

Published : Jan 26, 2023, 8:08 PM IST

कांग्रेस की 'हाथ से हाथ जोड़ो' यात्रा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश भर में भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा शुरू कर दी है. भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक यात्रा नहीं थी, लेकिन हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के जरिए कांग्रेस देश की जनता के सामने खुद को राजनीतिक रूप से मजबूत करने का प्रयास करती दिखाई देगी. 26 जनवरी से गाजियाबाद में भी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरुआत हो गई.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नसीम खान ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आगामी दो महीने तक गाजियाबाद के सभी ब्लाकों, नगर कांग्रेस के वार्डों और ग्राम पंचायतों में पदयात्रा के रूप में हर दरवाजे पर पहुंचा जाएगा. साथ ही राहुल गांधी का पत्र और केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा तैयार की गई चार्ज शीट को हाथ से हाथ मिला कर लोगों को सौंपी जाएगी. कार्यक्रम की सफलता के लिए स्थानीय पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और सुनिश्चित किया जाएगा कि कार्यक्रम के तहत भाजपा सरकार द्वारा लोगों से की गई वादाखिलाफी और देश में फैल रही नफरत की जानकारी हर आदमी तक हाथ पहुंचे.

ये भी पढ़ेंः Republic Day 2023: कलरफुल पगड़ी से फिर चर्चा में पीएम मोदी, देखें उनका खास लुक

कांग्रेस जिला कार्यालय पर कार्यक्रम की शुरुआत के अवसर पर जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव के नेतृत्व में आयोजित की गई बैठक में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हरेंद्र अग्रवाल जी रहे. बैठक के पश्चात जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बस अड्डा चौराहा, संतोष मेडिकल कालेज, बसंत रोड, लक्ष्मी विहार कालोनी, कुरैसी मार्किट, मालीवाड़ा चौक से होते हुए जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर लगभग पांच किलोमीटर की हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा निकाली.

ये भी पढ़ेंः Delhi Mayor Election: AAP कैंडिडेट शैली ओबेरॉय पहुंची सुप्रीम कोर्ट, BJP बोली- हार छुपाने का घृणित प्रयास

ABOUT THE AUTHOR

...view details