नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर ऑनर किलिंग के मामले में पुलिस ने मृत युवती के दोनों भाइयों सुफियान और मेहताब को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया है. मामले के तार दिल्ली से भी जुड़े हुए हैं. आपको बता दें रविवार को यह मामला सामने आया था जिसमें पता चला था कि एक लड़की की उसके दो भाइयों ने मिलकर हत्या कर दी है. मामला ऑनर किलिंग का बताया गया.
रविवार से ही पुलिस और एनडीआरएफ मुरादनगर गंग नहर में युवती के शव की तलाश कर रही है, लेकिन शव अब तक नहीं मिला है. रविवार को युवती के सगे भाई सुफियान और कजन मेहताब को हिरासत में लिया गया था. सोमवार को उनकी हिरासत को 24 घंटे के करीब का वक्त बीतने वाला था और पुलिस ने दोनों को औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में दो पक्ष में जमकर चले लात-घूसे, वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सुफियान ने अपनी बहन को एक लड़के से बात करते हुए पकड़ लिया था. बार-बार रोकने पर उसने बताया कि वह एक लड़के से प्यार करती है. परिजनों ने भी उसको काफी समझाया लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी. बदनामी के डर से 3 महीने पहले लड़की को उसके ताऊ के लड़के मेहताब के पास दिल्ली भेज दिया गया था. मेहताब अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में किराए पर रहता है. 15 दिसंबर को महताब ने बताया कि उसकी पत्नी मायके गई है, लिहाजा बहन को वापस रुड़की ले जाओ।