नई दिल्ली/गाजियाबाद:नगर निगम चुनाव (2023) के लिए मंगलवार को भाजपा की महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल के संकल्प पत्र की घोषणा की गई. संकल्प पत्र को विधायक अतुल गर्ग ने प्रस्तुत किया. संकल्प पत्र के माध्यम से भाजपा ने जनता का समर्थन हासिल करने के लिए कई वादे किए हैं.
Ghaziabad: BJP के संकल्प पत्र में युवाओं के लिए ओपन जिम और लाइब्रेरी, हिंडन रिवर फ्रंट बनाने का वादा - सुनीता दयाल के संकल्प पत्र की घोषणा
गाजियाबाद में भाजपा की महापौर पद की प्रत्याशी सुनीता दयाल की तरफ से नगर निगम चुनाव (2023) के लिए संकल्प पत्र की घोषणा की गई. इसमें पार्टी की तरफ से कई वादे किये गए हैं.
11 पॉइंट्स में समझिए बीजेपी के संकल्प पत्र की खास बातें -
० आगामी 50 वर्षों में गाजियाबाद का भूजल आत्मनिर्भर बना रहे, इसके लिए भूजल के गिरते स्तर को रोकने के लिए समस्त प्रयास किए जायेंगे.
० सभी वार्डों में घरेलू महिलाओं व युवतियों के लिए बड़ी संख्या में ओपन जिम लगवाएंगे.
० शहर को जाम से मुक्त बनाया जाएगा, इसके लिए प्रशासन से वार्ता करके चौराहों से पूर्व यू-टर्न और अन्य आवश्यक प्रयास किये जाएंगे.
० प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत खराब व बंद पड़े शौचालयों को ठीक कराना एवं नए शौचालयों का निर्माण कराना प्रथमिकता.
० गाजियाबाद में बड़ी टाउनशिप और अन्य बड़ी कालोनियों के बीच में आ रही नगर निगम की भूमि को सार्वजनिक सुविधाओं के लिए निर्माण कराया जाएगा तथा उपयोग में लाया जाएगा.
० गाजियाबाद की उभरती हुई प्रतिभाओं के लिए ओपन थिएटर की व्यवस्था की जाएगी.
० शहर के मार्गों को और अधिक सुव्यवस्थित रखेंगे.
० पुरानी कॉलोनियों में जल निकासी की समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाएगा.
० भू-माफियाओं के द्वारा एवं शहर के अंदर सरकारी भूमि को चिह्नित करने के उपरान्त अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.
० छात्र एवं छात्राओं को पढ़ने के लिए प्रत्येक जोन में एक पुस्तकालय की व्यवस्था की जाएगी.
० हिंडन किनारे हिंडन रिवर फ्रंट का निर्माण कराया जाएगा.
प्रेस वार्ता के दौरान महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर, चुनाव संचालन समिति प्रमुख पूर्व महापौर आशु वर्मा, निवर्तमान महापौर आशा शर्मा, एमएलसी दिनेश गोयल,चुनाव संयोजक संजय कश्यप, बलदेव राज शर्मा, अशोक मोंगा, अमरदत्त शर्मा, अश्वनी शर्मा, प्रदीप चौधरी, तरुण शर्मा, संजय कुशवाह आदि उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें:Opposition Unity : ओडिशा CM नवीन पटनायक से मिले नीतीश कुमार, विपक्ष एकता पर हुई बात