दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में अमान ने किया जिला टॉप - Maharshi Dayanand Vidyapeeth Inter College

यूपी बोर्ड ने मंगलवार को 12वी के नतीजे घोषित कर दिए. इसमें गाजियाबाद के डासना के रहने वाले अमान सैफी ने पूरे प्रदेश में 10वां रैंक हासिल करने के साथ ही जिला टॉप किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 25, 2023, 5:36 PM IST

यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में अमान ने किया जिला टॉप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबादके महर्षि दयानंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 12वीं के छात्र अमान सैफी ने जिले का नाम रौशन किया है. गाजियाबाद टॉप करने वाले अमान ने यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में पूरे प्रदेश में दसवां रैंक हासिल किया है.

अमान ने बताया कैसे की पढ़ाईःमंगलवार को यूपी बोर्ड के बारहवीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. इसमें गाजियाबाद के डासना के रहने वाले अमान सैफी ने गाजियाबाद टॉप किया है. वह डासना के महर्षि दयानंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज के छात्र हैं. अमान ने बताया कि मैं काफी नर्वस था लेकिन मेरे 95.6 परसेंट मार्क्स आए हैं. अमान ने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ वह फेब्रिकेशन का काम भी करते हैं. दिन भर में वह दो से तीन घंटे पढ़ाई करते थे. लेकिन इस समय में वह पूरी तरह से फोकस्ड रहते थे.

आईएएस बनने का सपनाःअमान ने बताया कि उनका सपना आईएएस बनने का है. उनकी टॉप रैंक ने उन्हें इसके लिए और प्रोत्साहित किया है. अमान के टॉप करने की खबर पर हर कोई उन्हें मुबारकबाद दे रहा है. ईद के ठीक बाद अमान ने पूरे परिवार को खुशी का एक और बड़ा मौका दे दिया है.


खुशी से झूमे पास होने वाले बच्चेःमंगलवार को यूपी बोर्ड की दसवीं का भी रिजल्ट आ गया. परीक्षा में पास होने वाले बच्चे काफी खुश दिखे. साहिबाबाद के आर्थला के स्कूल में पढ़ने वाली डिंपी के 88 परसेंट आए हैं. उन्होंने बताया कि वह सिविल सर्विसेस में जाना चाहती हैं. बताया कि परिणाम से वह काफी खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details