नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बताया कि घटना में मुकदमा दर्ज किया गया है. साइकिल सवार की हालत नाजुक बताई जा रही है. वीडियो देख कर पता चलता है कि साइकिल सवार अपनी गति में सही दिशा में जा रहा था. गलती कार चालक की है. पुलिस आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
रफ्तार का कहर वीडियो में दिखा:मामला गाजियाबाद राज नगर एक्सटेंशन इलाके का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि साइकिल सवार जा रहा होता है. पीछे से तेज रफ्तार गाड़ी आती है और साइकिल सवार को टक्कर मारती हुई निकल जाती है. वीडियो 4 जून का बताया जा रहा है, जो अब वायरल हुआ है. इसके बाद पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि अब तक कार सवार को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.