नई दिल्ली/गाजियाबाद: दो बच्चों के मामूली विवाद में 12 साल के बच्चे के जूते से पिटाई के मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक आस-पास रहने वाले दो बच्चे गली में खेल रहे थे. इस दौरान उनके बीच विवाद हो गया. लेकिन इसी बीच एक बच्ची के पिता वहां पहुंचे और उन्होंने 12 साल के मासूम को जूते से बेरहमी से पीटा.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: जिम ट्रेनर की दबंगों ने की पिटाई, पुलिस बना रही पीड़ित पर समझौता का दबाव
मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का है, जहां रविवार को मैदान में कुछ बच्चे खेल रहे थे. इस दौरान एक बच्ची भी वहां आ गई. खेल-खेल में एक बच्चा और उस बच्ची में झगड़ा हो गया. इसी बीच बच्ची के पिता आ गए. आरोप है कि उन्होंने 12 साल के मासूम बच्चे की बेरहमी से पिटाई की. बच्चे के शरीर पर पिटाई के निशान बन गए. यह निशान उसने थाने में दिखाए जिसके बाद उसका मेडिकल कराया गया. पुलिस ने सोमवार रात बच्चे की पिटाई करने वाले आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है. बच्चा काफी सहमा हुआ है.
मामूली बातों पर आपा खोते लोग