नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने गुरुवार को अपने क्षेत्र में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ द केरला स्टोरी फिल्म देखी. इस दौरान उनके साथ दोनों जिले के भाजपा पार्षद, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि महिलाओं को विशेष आमंत्रण देकर इस फिल्म को दिखाया गया था. फिल्म के बारे में बोलते हुए सासंद ने कहा कि द केरला स्टोरी में जो दिखाया गया है, वह एक हकीकत है. मुझे विश्वास है कि आगे आने वाले समय में ये चीजें नहीं होंगी.
The Kerala Story: सांसद गौतम गंभीर ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ देखी फिल्म - The Kerala Story
पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि फिल्म द केरला स्टोरी में जो दिखाया गया है वह एक हकीकत है. मुझे विश्वास है कि भविष्य में ऐसी चीजें नहीं होंगी.
देश की जनता को ये देखना चाहिए कि किस तरह से धर्मांतरण हो रहा है. मेरा मानना है कि ये बहुत गलत चीज है, ऐसी चीजें देश में नहीं होनी चाहिए. हम सबको देश में हो रहे अवैध धर्मांतरण की जानकारी है. अब समय आ गया है कि इसको रोकने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाया जाए. साथ ही उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि ये फ़िल्म एक आईना है, एक सच्चाई है और सभी लोगों को मिलकर इस दरिंदगी से लड़ना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सभी लोगों के अपने परिवार के साथ ये फिल्म जरूर देखना चाहिए क्योंकि एक समय ऐसा आता है जब हम अपनी बहनों-बेटियों को पढ़ने-लिखने के लिए बाहर भेजते हैं, जहां हर मजहब के बच्चे होते हैं. लेकिन हमारे बच्चों के लिए कौन सा रास्ता सही है इसकी पहचान परिवार के बड़ों को ही कराना है.