नई दिल्ली:भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली में टीकाकरण कैंप लगवाने का एलान किया है. गौतम गंभीर ने ट्वीट कर बताया कि प्राइवेट अस्पताल के साथ मिलकर कोरोना के टीकाकरण के लिए कैंप लगाया जाएगा, टीका ल का खर्च गौतम गंभीर फाउंडेशन वहन करेगी. गौतम गंभीर ने कहा कि दिल्ली को दोषारोपण की नहीं बल्कि इरादे की जरूरत है.
पढ़ें- Exclusive: कोरोना के बाद बच्चों के लिए दुनिया के देश टास्क फोर्स बनाएं- कैलाश सत्यार्थी
गौतम गंभीर ने बताया कि जो भी वैक्सीन लगवाना चाहते हैं 8595785545 पर मैसेज भेज कर दिए गए फॉर्म भर कर सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों के साथ फ्री टिका लगवा सकते है. 18 साल के ऊपर का कोई भी नागरिक टीकाकरण के लिए आवेदन कर सकता है.
गौतम गंभीर फाउंडेशन के तरफ से जरूरतमंद को पके हुए खाना राशन पैकेट के अलावा दवाई और ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है तकरीबन 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर गौतम गंभीर के तरफ से अलग-अलग आरडब्लूए सामाजिक संस्था और अस्पताल को उपलब्ध कराई गई है.