नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम का उप चुनाव जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर को भी बीजेपी ने निगम उपचुनाव के प्रचार में उतारा है. गौतम गंभीर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दावा किया कि बीजेपी उपचुनाव में शानदार प्रदर्शन करेगी.
केजरीवाल ने लैंडफिल साइट का नहीं किया निरीक्षण
गौतम गंभीर ने कहा कि उन्हें उम्मीद और विश्वास है कि इस बार दिल्ली की जनता भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को ही चुनेंगे. उन्होंने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के क्षेत्र के लिए काम किया है. यहां की सबसे बड़ी समस्या गाजीपुर लैंडफिल साइट पर जमा कूड़े के पहाड़ को कम करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.
दर्जन भर मशीन गाजीपुर लैंडफिल साइट पर जमा कूड़े के पहाड़ को कम करने में जुटी है. जबकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गाजीपुर लैंडफिल साइट पर जमा कूड़े के पहाड़ को खत्म करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया. बीते छह सालों में उन्होंने एक बार भी गाजीपुर लैंडफिल साइट का निरीक्षण करना भी उचित नहीं समझा.