दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MCD उपचुनाव में बीजेपी शानदार प्रदर्शन करेगी- गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने कहा कि उन्हें उम्मीद और विश्वास है कि इस बार दिल्ली की जनता भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को ही चुनेंगे. उन्होंने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के क्षेत्र के लिए काम किया है.

गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

By

Published : Feb 22, 2021, 6:50 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम का उप चुनाव जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर को भी बीजेपी ने निगम उपचुनाव के प्रचार में उतारा है. गौतम गंभीर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दावा किया कि बीजेपी उपचुनाव में शानदार प्रदर्शन करेगी.

एमसीडी उपचुनाव पर बोले गौतम गंभीर

केजरीवाल ने लैंडफिल साइट का नहीं किया निरीक्षण

गौतम गंभीर ने कहा कि उन्हें उम्मीद और विश्वास है कि इस बार दिल्ली की जनता भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को ही चुनेंगे. उन्होंने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के क्षेत्र के लिए काम किया है. यहां की सबसे बड़ी समस्या गाजीपुर लैंडफिल साइट पर जमा कूड़े के पहाड़ को कम करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.

दर्जन भर मशीन गाजीपुर लैंडफिल साइट पर जमा कूड़े के पहाड़ को कम करने में जुटी है. जबकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गाजीपुर लैंडफिल साइट पर जमा कूड़े के पहाड़ को खत्म करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया. बीते छह सालों में उन्होंने एक बार भी गाजीपुर लैंडफिल साइट का निरीक्षण करना भी उचित नहीं समझा.

गांधीनगर और न्यू अशोक नगर में जन रसोई खोली गई है जहां एक हजार से ज्यादा लोग रोजाना एक रुपए में भरपेट भोजन करते हैं. त्रिलोकपुरी में फुटबॉल स्टेडियम तैयार किया गया है जिसमें 100 से ज्यादा गरीब बच्चों को फ्री में कोचिंग दी जाती है.

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन: लाल किले पर चढ़ने वाला जसप्रीत गिरफ्तार

'आम आदमी के लिए काम करने से होती है आम आदमी की पार्टी'

गंभीर ने कहा कि निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जमीनी कार्यकर्ता और आम आदमी को टिकट दिया है. गंभीर ने कहा कि सिर्फ पार्टी का नाम रखने से कोई पार्टी आम आदमी की पार्टी नहीं होती है आम आदमी को टिकट देने और आम आदमी के लिए काम करने से पार्टी आम आदमी की होती है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली: 24 घंटे में आए 128 नए कोरोना केस, अब तक 1 करोड़ 20 लाख टेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details