नई दिल्ली.मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गाज़ीपुर लैंडफिल साइट के दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी उनपर हमलावर है. सीएम के दौरे के तुरंत बाद पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.
गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा है कि 'मैं 2019 से 8 बार गाजीपुर पहाड़ का जायजा लेने गया और बार-बार बुलाने पर भी मुख्यमंत्री नहीं आये. चुनावी मेंढक आसमान देख कर निकलते हैं, तकलीफ़ देख कर नहीं. गंभीर ने पहले अरविंद केजरीवाल को एक पत्र भी लिखा है. वह पत्र 19 फरवरी 2020 की है, जब केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे. गंभीर ने अपने पत्र में केजरीवाल को गाज़ीपुर लैंडफिल साइट से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया था. साथ ही उनसे इस लैंडफिल साइट को विजिट करने का आग्रह किया था, लेकिन केजरीवाल ने उस साइट का दौरा नहीं किया.
यह भी पढ़ेंः VIDEO: फिल्ममेकर कमल किशोर मिश्रा ने पत्नी पर चढ़ाई कार, दूसरी महिला संग बना रहा था....