नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है. इन्हीं सवालों पर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने ऊपर लगे आरोपों पर ध्यान भटकाने के लिए इस तरीके के सवाल उठा रही है.
दरअसल, पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने गांधी नगर विधानसभा अंतर्गत सीलमपुर गांव के राजेश पायलट चौपाल में गौतम कनेक्ट कार्यक्रम के तहत जनता के बीच पहुंचे. इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याओं को गौतम गंभीर के समक्ष रखा. इस मौके पर निगम, दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, डीडीए, जल बोर्ड, रेलवे सहित कई विभागों की टीम मौजूद रही, जिसे गंभीर ने लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का निर्देश दिया.
वहीं, कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया. कार्यक्रम में भाजपा शाहदरा जिला अध्यक्ष लता गुप्ता, स्थानीय पार्षद नीलम चौधरी, पूर्व पार्षद जीतू चौधरी सहित भाजपा के कई नेता और कार्यकर्त्ता मौजूद भी रहे. गौतम गंभीर ने बताया कि गौतम कनेक्ट कार्यक्रम के माध्यम से दो अलग-अलग वार्ड में जा रहे हैं. इस दौरान अलग-अलग विभागों की टीम मौजूद रहती है. लोगों की समस्याओं को सुना जाता है और उसका मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया जाता है. उन्होंने कहा कि उनका मकसद है कि क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं को खत्म किया जाए. इसके लिए दिल्ली सरकार को भी आगे आना चाहिए और मिलकर काम करना चाहिए.