नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर के आनंद विहार इलाके के कार्यालय के पास एक शख्स से मोबाइल स्नैचिंग कर भाग रहे स्कूटी सवार दो स्नैचर को गौतम गंभीर कार्यालय के स्टाफ ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी के पास से सिविल डिफेंस का आइडेंटिटी कार्ड बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
सांसद कार्यालय स्टाफ सागर ने बताया कि लोग कार्यालय के बाहर खड़े थे. इस दौरान कार्यालय के पास एक शख्स का मोबाइल स्कूटी सवार स्नैचर छीन कर भाग रहा था. शख्स को भाग रहे बदमाशों का पीछा करते देख सांसद कार्यालय के बाहर खड़े सभी स्टाफ ने पीड़ित शख्स के साथ मिलकर स्कूटी सवार दोनों बदमाशों को पकड़ लिया.