नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के कान्ति नगर वार्ड के ढलाव घर में फिक्स्ड कॉम्पेक्टर ट्रान्सफर स्टेशन (FCTS) की शुरूआत हुई. इसका शिलान्यास पुर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने किया. इस मौके पर शाहदरा साउथ जोन की चेयरमैन और स्थानीय निगम कंचन माहेश्वरी भी मौजूद रहीं
मशीन से होगा बेहचर कूड़ा निस्तारण
सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि इस मशीन के लगने से कूड़ा निस्तारण में मदद मिलेगा. साथ ही उन्होंने सिंगल यूस प्लास्टिक का इस्तेमाल लोगों से खत्म करने का आग्रह किया.