दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सांसद गौतम गंभीर ने फिक्स्ड कम्पेक्टर ट्रान्सफर स्टेशन का किया शिलान्यास - बीजेपी

सोमवार को पूर्वी दिल्ली के कान्ति नगर वार्ड के ढलाव घर में फिक्स्ड कॉम्पेक्टर ट्रान्सफर स्टेशन (FCTS) की शुरूआत हुई. इसको शिलान्यास करने सांसद गौतम गंभीर पहुंचे. उन्होंने लोगों से उनके इस कदम में साथ देने की अपील की.

gautam gambhir lay the foundation of FCTS at dhalav ghar in delhi
गौतम गंभीर ने किया FCTS का शिलान्यास

By

Published : Jan 7, 2020, 7:49 AM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के कान्ति नगर वार्ड के ढलाव घर में फिक्स्ड कॉम्पेक्टर ट्रान्सफर स्टेशन (FCTS) की शुरूआत हुई. इसका शिलान्यास पुर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने किया. इस मौके पर शाहदरा साउथ जोन की चेयरमैन और स्थानीय निगम कंचन माहेश्वरी भी मौजूद रहीं

गौतम गंभीर ने किया FCTS का शिलान्यास

मशीन से होगा बेहचर कूड़ा निस्तारण
सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि इस मशीन के लगने से कूड़ा निस्तारण में मदद मिलेगा. साथ ही उन्होंने सिंगल यूस प्लास्टिक का इस्तेमाल लोगों से खत्म करने का आग्रह किया.

गंभीर ने की अपील
गंभीर ने लोगों से अपील की है कि वह कूड़ा को फिक्स्ड कॉम्पेक्टर ट्रान्सफर स्टेशन तक पहुंचाये जिससे की कूड़े को गाजीपुर डंपिंग यार्ड तक नहीं भेजना पड़े.

स्वच्छता रखने में बढ़ाए कदम
गौतम के मुताबिक शहर में स्वच्छता बनाने के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से भी बचना चाहिए. उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की कि आप सब भी अपना पूर्ण सहयोग देकर हमारे हाथ को मजबूत करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details