दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP सांसद गौतम गंभीर ने किया स्कूल में बने नए कमरे का उद्घाटन - raghubarpura

पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने नगर निगम प्राथमिक विद्यालय रघुपुरा में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया है. मौके पर पूर्वी दिल्ली की मेयर अंजू भी मौजूद थीं.

गंभीर ने किया स्कूल कमरे का उद्घाटन etv bharat

By

Published : Jul 18, 2019, 5:23 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा सांसद गौतम गंभीर और पूर्वी दिल्ली की मेयर अंजू ने नगर निगम प्राथमिक विद्यालय रघुपुरा में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर गौतम गंभीर ने कहा शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है.

गंभीर ने किया स्कूल कमरे का उद्घाटन

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय निगम पार्षद और वार्ड समिति के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने की.

'विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि स्कूल में नई कक्षाओं के निर्माण से और अधिक बच्चे शिक्षा हासिल कर सकेंगे. गंभीर ने स्कूल में पौधारोपण भी किया और बच्चों से आह्वान किया कि वे अपने आसपास पौधे लगाएं.

जिससे पूर्वी दिल्ली को हरा-भरा बनाया जा सके. गंभीर ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के तौर पर पूर्वी दिल्ली के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

इस मौके पर विधायक अनिल वाजपेई, स्थाई समिति अध्यक्ष संदीप कपूर, शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के उपाध्यक्ष कंचन महेश्वरी, निगम पार्षद दीपक मल्होत्रा, निगम पार्षद रमेश गुप्ता, शिक्षा निर्देशक अशोक कुमार मौजूद रहे.

'मूलभूत सुविधाएं देना निगम की प्राथमिकता'
मेयर अंजू ने कहा कि निगम की कोशिश है कि क्षेत्र में सभी के पास शिक्षा की सुविधा उपलब्ध हो बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं.

हम अधिकतम सुविधाएं बच्चों को देने का प्रयास कर रहे हैं, निगम की प्राथमिकता बेहतर मूलभूत सुविधाओं के साथ अच्छी शिक्षा प्रदान करना है. इस भवन का उद्घाटन इस दिशा में उठाया गया एक कदम है.

स्कूल में दिव्यांग बच्चों के लिए रैंप
श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि नए निर्माण के तहत स्कूल में दो मंजिलों पर चार अतिरिक्त कक्षा बनाए गए हैं. प्रत्येक तल पर छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय ब्लॉक भी है.

साथ ही दिव्यांग बच्चों के लिए रैंप भी बनाया गया है. भवन आरसीसी स्ट्रक्चर वाला है. भूकंप रोधी है इसके निर्माण में करीब 81.30 लाख की लागत आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details