दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में BJP को जीत दिलाएगा गंभीर का 'क्रिकेट मंत्र' - गंभीर का 'क्रिकेट मंत्र'

दिल्ली के गाजीपुर में सांसद गौतम गंभीर ने धन्यवाद सभा का आयोजन किया. जहां गंभीर ने कहा कि उन्हें यकीन है कि दिल्ली में बीजेपी की ही सरकार बनेगी.

Gautam Gambhir inaugurated East Delhi Hub
BJP को जीत दिलाएगा गंभीर का 'क्रिकेट मंत्र'

By

Published : Dec 28, 2019, 9:49 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के सांसद व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने गाजीपुर इलाके में कार्यकर्ताओं के लिए धन्यवाद सभा का आयोजन किया. वैसे तो ये आयोजन पूर्वी दिल्ली हब के उद्घाटन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किया गया था. लेकिन इस मौके पर गौतम गंभीर दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरते नजर आए.

गौतम गंभीर

'ऐसे वादे करो जिसे पूरा किया जाए'
गौतम गंभीर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जनता से ऐसा वादा करना चाहिए जिसे पूरा किया जा सके. दिल्ली लंदन, पेरिस और न्यूयॉर्क नहीं बन सकती है. दिल्ली को दिल्ली बनाया जाए जहां लोगों को स्वच्छ हवा, शुद्ध जल मिल सके.

'दिल्ली में बनेगी बीजेपी की सरकार'
गंभीर ने कहा कि जब वह क्रिकेट के मुश्किल दौर में थे तो किसी ने उन्हें कहा था कि अगर आप रोजाना ये सोचेंगे कि वर्ल्ड कप का ट्रॅाफी आपके हाथ है. तो आप वर्ल्ड कप जरूर जीतेंगे और हुआ भी ऐसा ही. इसी तरह हमें रोज़ाना ये सोचना चाहिए कि हम 40 दिन बाद दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का सरकार बनाएंगें. गंभीर ने कहा कि उन्हें यकीन है कि दिल्ली में बीजेपी की ही सरकार बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details