दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गौतम गंभीर ने प्रीत विहार के आरडब्ल्यूए को दिए दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर - गौतम गंभीर ने प्रीत विहार के आरडब्ल्यूए को दिए दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

सांसद गौतम गंभीर की तरफ से क्षेत्र के आरडब्ल्यूए को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया कराया जा रहा है ताकि जरूरत पड़ने पर क्षेत्र के लोगों को ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सके. इसी क्रम में गौतम गंभीर की तरफ से प्रीत विहार वार्ड के RWA को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया गया.

गौतम गंभीर ने प्रीत विहार के आरडब्ल्यूए को दिए दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
गौतम गंभीर ने प्रीत विहार के आरडब्ल्यूए को दिए दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

By

Published : May 24, 2021, 3:58 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 7:15 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर की तरफ से क्षेत्र के आरडब्ल्यूए को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया कराया जा रहा है ताकि जरूरत पड़ने पर क्षेत्र के लोगों को ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सके. इसी क्रम में गौतम गंभीर की तरफ से प्रीत विहार वार्ड के RWA को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया गया.

गंभीर ने RWA को दिए दो कंसंट्रेटर

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के ने बताया कि कोरोना कि इस महामारी में पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर लगातार जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रहे हैं. क्षेत्र के लोगों को भोजन, दवा से लेकर ऑक्सीजन तक उपलब्ध करा रहे हैं. उनके क्षेत्र के आरडब्लूए को गौतम गंभीर फाउंडेशन की तरफ से दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए गए.

गौतम गंभीर ने प्रीत विहार के आरडब्ल्यूए को दिए दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

ये भी पढ़ें-आर के पुरम में बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने बांटा लोगों को राशन


आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने की थी मांग


आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उनसे मांग की थी, आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों की मांग को उन्होंने गौतम गंभीर के समक्ष रखा. गौतम गंभीर ने मामले को प्राथमिकता देते हुए तुरंत ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करा दिया है.
बबिता खन्ना ने कहा कि एक तरफ जहां लोग आपदा में अवसर तलाशते हुए कालाबाजारी करने में जुटे हैं. वहीं सांसद गौतम गंभीर लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं.
आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने बताया कि गौतम गंभीर द्वारा उनके क्षेत्र के लोगों के लिए उपलब्ध कराया गया है. कंसंट्रेटर उन कोरोना पीड़ित मरीजों तक पहुंचाया जाएगा जो घर में रहकर इलाज करा रहे हैं और उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details