दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गौतम गंभीर फाउंडेशन में EDMC को दिए मास्क, साबुन और सैनिटाइजर - gautam gambhir foundation

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के प्रेस और सूचना निर्देशक अरुण कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच निगम के सफाई कर्मचारी नियमित तौर पर साफ-सफाई के काम को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है.

gautam gambhir foundation
गौतम गंभीर फाउंडेशन

By

Published : Apr 24, 2020, 7:32 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में सफाई कर्मचारियों की मदद के लिए गौतम गंभीर फाउंडेशन ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम को 2000 मास्क, 1000 साबुन और 30 सैनिटाइजर उपलब्ध कराए हैं. फाउंडेशन की ओर से दिए गई ये बचाव सामग्री निगम के नंद नगरी स्थित केंद्रीय स्टोर को सौंपी गई है.

गौतम गंभीर फाउंडेशन ने दिए मास्क-सैनिटाइजर

सफाई कर्मचारियों को जरूरी सुरक्षा उपलब्ध कराई


पूर्वी दिल्ली नगर निगम के प्रेस और सूचना निर्देशक अरुण कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच निगम के सफाई कर्मचारी नियमित तौर पर साफ-सफाई के काम को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व दिल्ली नगर निगम सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है. सफाई कर्मचारियों को जरूरी सुरक्षा उपलब्ध कराया जा रहा है.



एक सफाई कर्मचारी में कोरोना संक्रमण

आपको बता दें कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों में भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है. एक महिला कर्मचारी कोरोना संक्रमण से पीड़ित पाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details