नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में खतरनाक वायुप्रदूषण के बीच पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला किया है. गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल को चैलेंज देते हुए सवाल किया है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में प्रदूषण के खिलाफ कोई भी काम किया है तो वो बताएं.
सीएम केजरीवाल को किया चैलेंज
गौतम गंभीर ने वीडियो ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण उनके परिवार पर उतना ही असर डालता है. जितना बाकी दिल्ली के लोगों पर है. अच्छी बात है कि इस बार दीवाली पर पिछले 6 सालों पर सबसे कम प्रदूषण हुआ है. लेकिन प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई अभी जीती नहीं गई है. दिल्ली अभी भी गैस चेंबर बना हुआ है. जिसे कम करने की कोशिशें की जा रही है. लोगों की जागरूकता का क्रेडिट कुछ नेता लेने में जुटे है.