दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विज्ञापन के अलावा CM बताएं प्रदूषण कम करने के लिए क्या किया- गौतम गंभीर - challenge to cm Kejriwal on delhi pollution

पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने सीएम केजरीवाल को चुनौती देते हुए पूछा है कि विज्ञापन में करोड़ों खर्च करने के अलावा उन्होंने प्रदूषण को कम करने के लिए क्या कुछ किया है.

गौतम गंभीर का केजरीवाल को चैलेंज

By

Published : Oct 30, 2019, 9:55 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में खतरनाक वायुप्रदूषण के बीच पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला किया है. गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल को चैलेंज देते हुए सवाल किया है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में प्रदूषण के खिलाफ कोई भी काम किया है तो वो बताएं.

गौतम गंभीर ने किया चैलेंज

सीएम केजरीवाल को किया चैलेंज
गौतम गंभीर ने वीडियो ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण उनके परिवार पर उतना ही असर डालता है. जितना बाकी दिल्ली के लोगों पर है. अच्छी बात है कि इस बार दीवाली पर पिछले 6 सालों पर सबसे कम प्रदूषण हुआ है. लेकिन प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई अभी जीती नहीं गई है. दिल्ली अभी भी गैस चेंबर बना हुआ है. जिसे कम करने की कोशिशें की जा रही है. लोगों की जागरूकता का क्रेडिट कुछ नेता लेने में जुटे है.

पहले भी किया चैलेंज
गंभीर ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उनके लगाए गए झूठे आरोप को साबित करने के लिए अरविंद केजरीवाल को चैलेंज दिया था लेकिन वो साबित नहीं कर पाए. आज एक बार फिर सीएम केजरीवाल को चुनौती दे रहे है कि केजरीवाल बताए कि विज्ञापन में करोड़ों खर्च करने के अलावा उन्होंने प्रदूषण को कम करने के लिए क्या कुछ किया है.

उम्मीद है सीएम चुनौती स्वीकार करेंगे
गंभीर ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने अगर विज्ञापन में करोड़ों रुपये खर्च करने के बजाए प्रदुषण कम करने पर खर्च किया होता तो आज दिल्ली के लोग स्वच्छ हवा में सांस ले पाते. सांसद ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पेपर, न्यूज़ चैनल और टीवी पर दिखने वाले सीएम केजरीवाल उनकी चुनौती को ज़रूर स्वीकार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details