दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गंभीर ने जैन समाज के लोगों को दिया आश्वासन, कहा- मांगे पूरी नहीं हुई तो वह खुद धरने पर बैठेंगे - गंभीर ने जैन समाज के लोगों को दिया आश्वासन

केंद्र सरकार की तरफ से जैन समाज के तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर (Sammed shikhar) को पर्यटक स्थल घोषित किए जाने के निर्णय का जैन समाज लगातार विरोध कर रहा है. दिल्ली के ऋषभ विहार जैन मंदिर में आमरण अनशन पर बैठे जैन समाज के लोगों से सांसद गौतम गंभीर ने मुलाकात की.

delhi news
भाजपा सांसद गौतम गंभीर

By

Published : Dec 31, 2022, 8:42 AM IST

भाजपा सांसद गौतम गंभीर

नई दिल्ली: जैन समाज के सबसे बड़े धार्मिक स्थल सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाए जाने के विरोध में पूर्वी दिल्ली के ऋषभ विहार जैन मंदिर में विश्व जैन संगठन की तरफ से आमरण अनशन किया जा रहा है. सोमवार से आमरण अनशन पर बैठे जैन समाज के लोगों से मुलाकात करने के लिए शुक्रवार देर शाम पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर अनशन स्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार जैन समाज के साथ है और उनकी मांगों का सम्मान किया जाएगा.

गौतम गंभीर शुक्रवार शाम तकरीबन 7:00 बजे ऋषभ विहार जैन मंदिर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ शाहदरा जिला बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष लता गुप्ता, शाहदरा जिला बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष पंकज कोचर के अलावा कई स्थानीय बीजेपी नेता मौजूद रहे. धरना स्थल पर पहुंचे गौतम गंभीर का जैन समाज के लोगों ने स्वागत किया. साथ ही अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा.

ये भी पढ़ें :नोएडा में जमीन रजिस्ट्री करने जा रहे 3 लोगों का अपहरण, गांव के ही लोगों पर आरोप

गौतम गंभीर ने जैन समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी गृह मंत्रालय से बात हुई है, जल्द ही जैन समाज की मांगों को पूरा किया जाएगा. श्री सम्मेद शिखर की मौजूदा स्थिति बरकरार रहेगी. उसे पर्यटन स्थल नहीं बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर जैन समाज की मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो वह खुद उनके साथ धरने पर बैठ जाएंगे. गौतम गंभीर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जैन समाज के साथ है. उनकी मांगों पर विचार किया जा रहा है. जल्द ही उनकी मांग पूरी की जाएगी.

बता दें कि झारखंड के गिरिडीह में स्थित जैन समाज के सबसे बड़े धार्मिक स्थल श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल बनाने का ऐलान किया गया था. जिसके बाद से ही जैन समाज में नाराजगी है. जैन समाज इस फैसले का विरोध जताते हुए रामलीला ग्राउंड में भी विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें :प्रीत विहार में जिम संचालक की गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश के चलते घटना को अंजाम देने की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details