नई दिल्ली: जैन समाज के सबसे बड़े धार्मिक स्थल सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाए जाने के विरोध में पूर्वी दिल्ली के ऋषभ विहार जैन मंदिर में विश्व जैन संगठन की तरफ से आमरण अनशन किया जा रहा है. सोमवार से आमरण अनशन पर बैठे जैन समाज के लोगों से मुलाकात करने के लिए शुक्रवार देर शाम पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर अनशन स्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार जैन समाज के साथ है और उनकी मांगों का सम्मान किया जाएगा.
गौतम गंभीर शुक्रवार शाम तकरीबन 7:00 बजे ऋषभ विहार जैन मंदिर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ शाहदरा जिला बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष लता गुप्ता, शाहदरा जिला बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष पंकज कोचर के अलावा कई स्थानीय बीजेपी नेता मौजूद रहे. धरना स्थल पर पहुंचे गौतम गंभीर का जैन समाज के लोगों ने स्वागत किया. साथ ही अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा.
ये भी पढ़ें :नोएडा में जमीन रजिस्ट्री करने जा रहे 3 लोगों का अपहरण, गांव के ही लोगों पर आरोप