नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में दंगे की अफवाह के बाद लोग सड़क पर आ गए. दिल्ली के कई इलाकों में हंगामे की अफवाहें फैलने से कई बाजार बंद हो गए. हालांकि पुलिस ने साफ किया है की दंगे की खबर झूठी है.
'अफवाहों के शिकार न हों, शांति और सद्भाव बनाए रखें' - etv bharat
रविवार शाम दिल्ली के कई इलाकों में दंगे की खबर फैली जो झूठी थी. जिसके बाद पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने भी भी ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
गौतम गंभीर
इस बीच पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने भी भी ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह के शिकार न हों और शांति और सद्भाव बनाए रखें.
आपको बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में 45 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए.