नई दिल्लीः दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) की बैठक में पदाधिकारियों के बीच झड़प और हाथापाई हुई. दरअसल रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित वार्षिक बैठक में दो गुटों के बीच मारपीट की नौबत आ गई. वहीं इस झड़प की वीडियो सोशल साइट पर खूब वायरल हो रहा है.
गौतम गंभीर हुए गुस्सा
वहीं इस मामले पर पूर्वी दिल्ली के सांसद व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी हाथापाई का वीडियो ट्वीट कर इस घटना की निंदा करते हुए लिखा की. देखिए कितने मुट्ठी भर बदमाश एक संस्था का उपहास बना रहे हैं.