नई दिल्ली: पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी सीसीटीवी कैमरे लगवा रही है. कई जगह कैमरे काम करना भी शुरू कर चुके हैं, लेकिन दिल्ली के कई इलाकों में अभी कैमरे लगने शुरू भी नहीं हुए हैं. इन्हीं में से पूर्वी दिल्ली के भी कुछ इलाके हैं. इधर स्थानीय सांसद गौतम गंभीर ने अपने क्षेत्र में एक जगह सीसीटीवी कैमरा लगवाया और इसे लेकर ट्वीट कर दिया.
सीसीटीवी कैमरा लगाने पर शुरू हुई राजनीति गंभीर का यह ट्वीट सीसीटीवी लगवाने की सूचना से ज्यादा इसमें किए गए अरविंद केजरीवाल पर तंज को लेकर ज्यादा विवादों में आ गया. गौतम गंभीर ने इस ट्वीट में लिखा, 'ऊपर वाला अब और करीब से देखेगा. मेरी माताओं बहनों की सुरक्षा और ओवर ऑल क्राइम कंट्रोल करने के लिए मैंने आज से अपनी लोकसभा में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का काम शुरू करवा दिया है. थैंक यू हथवेज सिस्टम. वैसे मफलर वाले सर जी, मेरा एक कैमरा आपके झूठे वादों पर भी फोकस्ड है.'
मनीष सिसोदिया ने लगवाया कैमरा
गंभीर के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर ही आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जंग तेज हो गई. लेकिन दोनों पार्टियों के बीच का एक ट्विटर वार अगले ही दिन जमीन पर उतर गया, जब पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा से विधायक उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपनी विधानसभा में कैमरे लगवाने पहुंच गए. सिसोदिया ने पटपड़गंज विधानसभा के ईस्ट विनोद नगर में वार्ड नंबर 11 से कैमरा लगवाने की शुरुआत की.
'पूरी दिल्ली में 3 लाख कैमरे लगवा रहे हैं'
इस मौके पर ईटीवी भारत ने गंभीर के ट्वीट के नजरिए से सिसोदिया से सवाल भी किया. इस पर सिसोदिया का कहना था कि हम पूरी दिल्ली में तीन लाख कैमरे लगा रहे हैं, गौतम गंभीर कमेंट्री करते रहें.
'शर्मिंदगी से बचने के लिए कैमरा लगवाया'
गंभीर द्वारा कैमरा लगवाने को आम आदमी पार्टी अपनी योजना का नकल मान रही है. पार्टी नेताओं का कहना है कि हम जब कैमरे लगवा रहे हैं, तो जाहिर है कि गौतम गंभीर से भी जनता यह सवाल करेगी कि आपने अपने क्षेत्र की जनता की सुरक्षा के लिए क्या किया. इसी शर्मिंदगी से बचने के लिए गौतम गंभीर कैमरे लगवा रहे हैं.