दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गौतम गंभीर और आदेश गुप्ता ने आइसोलेशन कोच का किया निरीक्षण

पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आनंद विहार रेलवे टर्मिनल पर खड़े आइसोलेशन कोच का जायजा लिया.

gautam gambhir and adesh gupta inspect isolation coach
सांसद गौतम गंभीर

By

Published : Jul 2, 2020, 4:00 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी लगतार बढ़ती जा रही है. इसी बीच बुधवार को 2300 से भी ज्यादा नए केस सामने आए. वहीं गंभीर हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से मदद की मांग की थी. जिसके बाद गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक हुई. वहीं दिल्ली को रेलवे ने आइसोलेशन कोच दिए गए थे.

केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

इसी बीच बुधवार को आनंद विहार रेलवे टर्मिनल पर खड़े आइसोलेशन कोच का जायजा लेने पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता पहुंचे. सांसद गौतम गंभीर व भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली के हालात बिगड़ रहे थे. जिसके बाद केंद्र ने हस्तक्षेप किया.

उन्होंने कहा कि केंद्र ने आइसोलेशन कोच के साथ कोरोना की जांच फीस को भी घटाया. जिसके बाद से दिल्ली के हालात नियंत्रण में है. सीएम पर हमला बोलते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि केजरीवाल काम करने के बजाए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्रेडिट लेने के चक्कर में रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details