नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने क्षेत्र के लोगों से सीधे संवाद करने के लिए गौतम कनेक्ट कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस सभा कार्यक्रम के तहत गौतम गंभीर ने प्रीत विहार में लोगों की समस्याएं सुनीं और उसके निराकरण का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से गंदे पानी, सीवर, प्रदूषण और पार्कों की समस्या को स्थानीय निवासियों ने सांसद को अवगत कराया.
सांसद गौतम गंभीर ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को जानने और उसके समाधान करने के लिए उनकी तरफ से गौतम कनेक्ट कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने प्रीत विहार के आरडब्ल्यूए(Resident Welfare Association)पदाधिकारी और स्थानीय लोगों से बातचीत की ज्यादातर लोगों ने गंदे पानी, सीवर और प्रदूषण की समस्याओं को रखा.
ये भी पढ़ें: पूर्वी दिल्ली के सभी बच्चों को EDPL में प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका- गौतम गंभीर
गौतम कनेक्ट कार्यक्रम के दौरान गंभीर ने कहा कि उनकी तरफ से समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से बातचीत की जाएगी. साध ही गंभीर ने दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इन समस्याओं के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के विकास के लिए कुछ नहीं किया. लोग आज भी गंदा पानी पीने को मजबूर है.