नई दिल्ली/नोएडाः सोमवार को गौतमबुद्ध नगर विकास समिति की महिला सदस्यों ने दादरी विधायक तेजपाल नागर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया और बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगातार समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. जिन पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कोई ध्यान नहीं दे रहा है. प्राधिकरण से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन उसके बाद भी प्राधिकरण ने कोई सुनवाई नहीं की है. उन्हीं समस्याओं को लेकर उन्होंने विधायक को ज्ञापन सौंपा.
गौतमबुद्ध विकास समिति की अध्यक्ष रश्मि पांडे ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कार्य राम भरोसे चल रहा है. ग्रीन बेल्ट में गंदगी लगातार बढ़ती जा रही है. वही पेड़ों की कटिंग नहीं हो रही है और ना ही वृक्षों में पानी डाला जा रहा है. ज्यादातर पेड़ों में टी गार्ड नहीं लगे हुए हैं और रख-रखाव के अभाव में शहर में ग्रीनरी खराब हो रही है. वहीं, कांट्रेक्टर और प्राधिकरण के अधिकारियों मिलीभगत की लापरवाही से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों की हरियाली सूख रही है. लगातार शिकायत करने के बाद भी प्राधिकरण के अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सर्विस लाइन पर स्पीड ब्रेकर ना होने की वजह से कई वाहन पैदल चल रहे राहगीरों व जानवरों को चोटिल कर देते हैं. पिछले कई सालों में ऐसी दुर्घटनाएं होती रही है, लेकिन शिकायत के बाद भी प्राधिकरण ने इस विषय में कोई कार्यवाही नहीं की. ग्रेनो वेस्ट में एक मूर्ति चौक के पास सर्विस लाइन पर सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं हुई है.
यह भी पढ़ेंः यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस चलाएगी अभियान