दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्वी दिल्ली में पहली बार गतका कंपटीशन, वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- गतका हमारी पुरानी विद्या; इसे बचाना जरूरी - gatka competition organised

भाजपा दिल्ली सिख प्रकोष्ठ की तरफ से पूर्वी दिल्ली में पहली बार गतका कंपीटिशन का आयोजन किया गया. गीता कॉलोनी में आयोजित इस कंपटीशन में पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली सहित 9 राज्यों से आई टीमों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभाओं को दिखाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 8, 2023, 10:32 PM IST

गतका कंपटीशन का आयोजन

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के सिख प्रकोष्ठ ने बुधवार को गतका कंपटीशन का आयोजन किया. इसमें दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर, भाजपा प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, निगम पार्षद संदीप कपूर, बीजेपी नेता डॉ अनिल गोयल के साथ कई बीजेपी के नेता और भारी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. इसमें 9 राज्यों से आई टीमों ने हिस्सा लिया.

गतका हमारी पुरानी विद्या: इस मौके पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यमुना पार में पहली बार गतका कंपटीशन का आयोजन किया गया. गतका हमारी पुरानी विद्या है और इसे हर बच्चे को सीखना चाहिए. सचदेवा ने कहा कि यह हमारी पुरानी संस्कृति और धरोहर है. हमें इसे बचा कर रखना चाहिए और आने वाली पीढियां तक इसे पहुंचाना चाहिए.

सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के सिख समाज के लिए अभी तक लिए गए फैसलों पर सिख समाज के हर शख्स को नाज है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिख पंथ के महान व्यक्तित्वों को राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा है तो 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस घोषित कर पूरे सिख समाज को सम्मान दिया है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली बीजेपी का आरोप- केजरीवाल की गुजरात यात्रा पर 'चार्टड प्लेन' का खर्चा 44 लाख रुपए

करतारपुर साहब कॉरिडोर सिखों का गौरव: करतारपुर साहब कॉरिडोर सिखों का गौरव बना गया है, देश की सभी पुलिस सेवाओं का पर्चा पंजाबी में दिया जा सकता है. 460 करोड़ की लागत से गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर की स्थापना हो रही है और श्री हेमकुंठ साहब मे रोप वे निर्माण को स्वीकृति मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि देश में पहली बार ऐसा हुआ है जब लंगर को जीएसटी या टैक्स फ्री किया गया हैं.

सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि गतका हमारी संस्कृति का हिस्सा है. हमें लोगों को दिखाना चाहिए और आने वाली पीढ़ियां को भी सिखाना चाहिए. इस तरीके के आयोजन होते रहना चाहिए. गुरमीत सिंह ने बताया कि यमुना पार में पहली बार गतका कंपटीशन आयोजन किया गया है. मार्च का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया, गतका कंपटीशन देखने के लिए भी लोगों की भीड़ उमड़ी थी.

ये भी पढ़ें:दिल्ली सरकार के कार्यालयों में 15 नवंबर के बाद वीसीआईएमएस पोर्टल पर सिर्फ ऑनलाइन ही ली जाएगी शिकायतें

ABOUT THE AUTHOR

...view details