नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के सिख प्रकोष्ठ ने बुधवार को गतका कंपटीशन का आयोजन किया. इसमें दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर, भाजपा प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, निगम पार्षद संदीप कपूर, बीजेपी नेता डॉ अनिल गोयल के साथ कई बीजेपी के नेता और भारी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. इसमें 9 राज्यों से आई टीमों ने हिस्सा लिया.
गतका हमारी पुरानी विद्या: इस मौके पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यमुना पार में पहली बार गतका कंपटीशन का आयोजन किया गया. गतका हमारी पुरानी विद्या है और इसे हर बच्चे को सीखना चाहिए. सचदेवा ने कहा कि यह हमारी पुरानी संस्कृति और धरोहर है. हमें इसे बचा कर रखना चाहिए और आने वाली पीढियां तक इसे पहुंचाना चाहिए.
सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के सिख समाज के लिए अभी तक लिए गए फैसलों पर सिख समाज के हर शख्स को नाज है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिख पंथ के महान व्यक्तित्वों को राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा है तो 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस घोषित कर पूरे सिख समाज को सम्मान दिया है.