दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

India Expo Mart में गारमेंट टेक्नोलॉजी एक्सपो का आयोजन, 550 ब्रांड ले रहे है हिस्सा - इंडिया एक्सपो मार्ट

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में गारमेंट टेक्नोलॉजी एक्सपो का आयोजन किया गाया है. यह आयोजन 21 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगा. इसमें 200 से ज्यादा कंपनियों के 550 से अधिक ब्रांड भाग ले रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 22, 2023, 10:55 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: इंडिया एक्सपो मार्ट में गारमेंट टेक्नोलॉजी एक्सपो (GTE 2023) चल रहा है, जिसके 34 में संस्करण की ग्रेटर नोएडा में शुरुआत की गई है. इस एक्सपो का आयोजन 21 जुलाई से 24 जुलाई तक किया जा रहा है. यह दक्षिण एशिया का सबसे विस्तृत परिधान प्रौद्योगिकी एक्सपो है, जिसमें परिधान कपड़ों से जुड़ी हर वस्तु का प्रदर्शन किया जा रहा है.

दरअसल, गारमेंट्स उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ग्रेटर नोएडा में ज़ीटीइ के द्वारा एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश के 200 से ज्यादा कंपनियों के 550 से अधिक ब्रांड भाग ले रहे हैं. यह प्रदर्शनी सीएडी/सीएएम स्प्रेडिंग व कटिंग मशीन, सिलाई मशीन, लॉन्ड्री मशीन और बुनाई मशीन के साथ बुनाई और परिधान निर्माण प्रौद्योगिकी के सभी चित्रों को प्रदर्शित करेंगी.

निर्देशक अमरीश चोपड़ा ने कहा कि इस बार जीटीई का आयोजन इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है, जो 58 एकड़ में फैला है. इसमें पार्किंग क्षेत्र के साथ विश्व स्तरीय वातानुकूलित और वाईफाई सक्षम स्थल है. यह 8 लाइन एक्सप्रेसवे और मेट्रो के माध्यम से दिल्ली से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. प्रदर्शनी और सम्मेलन की मेजबानी के मद्देनजर इंडिया एक्सपो मार्ट विश्व के सबसे अच्छे सेंटरों में से एक है. हम आगंतुकों के आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो से बस सेवा भी प्रदान कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में जुटे डेस्टिनेशन वेडिंग के दिग्गज, रामोजी फिल्म सिटी की धमक

उन्होंने कहा कि यह B2B प्रदर्शनी है. एक ही छत के नीचे परिधान निर्माताओं और औद्योगिक प्रदाताओं को उद्योग में नवीन प्रौद्योगिकी विषय पर चर्चा के लिए खास बैठक स्थल प्रदान करती है. दुनियाभर के बढ़ते नई प्रतिभागियों और प्रदर्शन योग की बढ़ोतरी के मामले में एक्सपो का विकास दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान आदि जैसे आसपास के राज्यों में परिधान उद्योग को विकसित करने के लिए जीटीई द्वारा निभाई जाने वाली सार्थक और उल्लेखनीय भूमिका को देखता है. उन्होंने कहा कि इस संस्करण में 15000 से अधिक लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:Global Technology Expo Conference का ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details