लोगों ने घटना के बारे में बताया नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में छह साल के बच्चे की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. इसमें मौत का जिम्मेदार नगर पालिका के वाहन को बताया जा रहा है. आरोप है कि कूड़ा उठाने वाला ट्रक काफी तेज रफ्तार में था, जिसकी चपेट में छह वर्षीय बच्चा आ गया. इसपर बच्चे के परिजनों ने जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझाया.
मामला लोनी इलाके के निठौरा रोड का है. यहां गुरुवार सुबह हादसा में छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद लोगों ने गुस्से में बच्चे के शव को रोड पर रख दिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से भी मना कर दिया. फिलहाल पुलिस ने बच्चे के परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि ट्रक चालक नशे में था.
ट्रक की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में संदिग्ध परिस्थितियों में बाउंसर की मौत, शव को सड़क पर रखकर परिजनों ने किया हंगामा
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. अब उसका मेडिकल कराया जाएगा, जिससे साफ हो पाए कि वह नशे में था या नहीं. लोगों ने बताया कि नगर पालिका के वाहनों के बेलगाम होने से पहले भी हादसे होते रहे हैं. इससे पहले भी ऐसे ही एक हादसे में बच्चे की मौत हुई थी. मृतक बच्चे के परिजन मामले में ट्रक चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मौके पर पहुंचे एसीपी सूर्य बली ने लोगों को सख्त कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया और कूड़ा उठाने वाले ट्रक को भी कब्जे में ले लिया.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में युवती और युवक की जहरीला पदार्थ खाने से मौत, एक साथ जान देने की आशंका