दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ईडीएमसी मेयर के वार्ड में पसरी गंदगी, लोगों को हो रही समस्या - सफाई कर्मचारियों की हड़ताल पूर्वी दिल्ली

पूर्वी दिल्ली नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से हालात बद्तर होते का रहे हैं. खुद मेयर के वार्ड में जगह जगह कूड़े कचरे का ढेर लगा हुआ है, इससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

garbage at edmc meyor ward in east delhi
ईडीएमसी मेयर के वार्ड में पसरी गंदगी

By

Published : Jan 29, 2021, 7:04 AM IST

Updated : Feb 17, 2021, 11:00 AM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से हालात बद्तर होते का रहे हैं. खुद मेयर के वार्ड में जगह जगह कूड़े कचरे का ढेर लगा हुआ है, इससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ईडीएमसी मेयर के वार्ड में पसरी गंदगी
अनाज मंडी चौक पर पसरा कूड़ाशाहदरा अनाज मंडी चौक पर लगा पूर्वी दिल्ली नगर निगम का बोर्ड बता रहा है कि यहां के साफ सफाई की जिम्मेदारी स्थानीय निगम पार्षद और वर्तमान में ईडीएमसी के मेयर निर्मल जैन की है. लेकिन बोर्ड के नीचे पसरा कचरा बताने को काफी है कि यहां सफाई की स्थिति क्या है. ऐसा नहीं कि यहां कचरे के मामले में मेयर साहब के बोर्ड को ही सम्मान दिया गया हो, यहां मंदिर और पार्क सब एक समान है. कूड़ा कूड़ा हुआ छोटा बाजारशाहदरा अनाज मंडी से रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाली सड़क पर स्थित छोटा बाजार की स्थिति तो और भी खराब है. यहां हर चंद कदमों की दूरी पर कचरे का ढेर लगा हुआ है. गनीमत है कि कोरोना की वजह से नाक मास्क से ढका हुआ है, वरना यहां दुकान खोलना तो दूर यहां से गुजरना भी मुश्किल हो जाता. स्थानीय निवासियों का कहना है कि कचरे की वजह से ग्राहक बाजार में नहीं आ रहे हैं.
Last Updated : Feb 17, 2021, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details