नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच ने उड़ीसा से गांजा लाकर एनसीआर में सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. 1 आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके पास से करीब डेढ़ करोड रुपए कीमत का मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है. पुलिस ने दावा किया है कि उड़ीसा से गांजा लाकर उसकी सप्लाई दिल्ली एनसीआर के होटल और ढाबों में की जा रही है.
ट्रक से हो रही थी तस्करी:चेकिंग के दौरान गाजियाबाद पुलिस ने करीब डेढ़ करोड़ रुपए कीमत का 300 किलोग्राम गांजा पकड़ा है. यह गांजा एक ट्रक में लाया जा रहा था. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर मणिपाल हॉस्पिटल के सामने आरोपी को ट्रक के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी के कब्जे से 300 किलो गांजा बरामद हुआ है, जिसे ट्रक में छुपा कर रखा गया था. इस गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब डेढ़ करोड रुपए कीमत है.
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गांजे की सप्लाई किन लोगों के माध्यम से होती थी. दिल्ली एनसीआर के होटल और ढाबे में गांजे की डिमांड बढ़ गई है. पुलिस के मुताबिक इसी डिमांड के चलते इस काम को करने वाले मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. पुलिस के अनुसार जल्द ही उन होटल और ढाबों पर कार्रवाई की जाएगी.