नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में आठवीं क्लास की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. बुधवार शाम पुलिस को इस संबंध में शिकायत मिली, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. रविवार को भी गाजियाबाद में गैंगरेप का मामला सामने आ चुका है, जिसमें पीड़िता की मौत हो गई थी. तीन दिन में दूसरे मामले ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.
ताजा मामला कवि नगर इलाके का है. एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि 30 अगस्त को एक व्यक्ति द्वारा थाना कविनगर पर सूचना दी गई कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ तीन लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. उक्त सूचना पर तत्काल ही सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा टीमों का गठन करते हुए उक्त तीनों लड़कों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ एवं साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी. फिलहाल इससे ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि पीड़िता आठवीं क्लास की छात्रा है.
पुलिस ने जिन आरोपियों को हिरासत में लिया है, उनकी अभी तक पहचान नहीं बताई गई है. यह भी नहीं बताया गया है कि तीनों आरोपी बालिग हैं या फिर नाबालिग हैं. हालांकि यह शक जरूर जताया जा रहा है कि तीनों आरोपी लड़की को पहले से स्टॉक करते होंगे. पुलिस इन सभी विषयों पर जांच पड़ताल कर रही है. आखिरकार आठवीं की छात्रा आरोपियों का शिकार कैसे बन गई?