नई दिल्ली:शाहदरा जिला की साइबर थाना पुलिस की टीम ने इन्वेस्ट करने पर मोटी कमाई करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दिल्ली और हरियाणा से दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से ठगी में इस्तेमाल तीन मोबाइल फोन, चार सिम, एक एटीएम कार्ड और एक पास बुक बरामद हुआ है.
डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि आरोपियों की पहचान यूपी के कानपुर निवासी अंकित गुप्ता और हरियाणा के पलवल निवासी भारत भूषण के रूप में हुई है. बीते एक दिसंबर को शिकायतकर्ता नाजरीन कौर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि वह एक्स्ट्रा इनकम के लिए पार्ट टाइम जॉब की तलाश कर इंटरनेट पर कर रही थी. इस दौरान इंटरनेट पर उपलब्ध विज्ञापन पर संपर्क करने पर कार्यों को करने के नाम पर उसे पैसे की पेशकश की गई थी. जब पीड़िता ने 1,98,000 रुपये निवेश कर दिए तो आरोपियों ने फोन उठाना बंद कर दिया. आरोपी अंकित इस गैंग का मास्टरमाइंड है, जिसके खाते में एक करोड़ से भी अधिक रुपये के लेनदेन की बात सामने आई है.
एटीएम कार्ड लूटने का आरोपी गिरफ्तार:उधर गीता कॉलोनी थाना पुलिस की टीम ने लक्ष्मी नगर इलाके में आइसीआइसीआई बैंक के एटीएम के अंदर महिला का एटीएम कार्ड लूटने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बेल पर रिहा होने के बाद आरोपी अदालत कि कार्यवाही में पेश नहीं हो रहा था, जिसकी वजह से कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. इसके बाद शाहदरा जिले के सभी पुलिस स्टेशनों में घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया था. इस बीच टीम को फरार पीओ आलोक गुप्ता के बारे में गुप्त सूचना मिली, जिसपर तत्काल पुलिस की टीम ने छापा मारा और आरोपी आलोक गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. फरार रहने के दौरान वह मजदूर के रूप में काम कर रहा था.