नई दिल्ली:शाहदरा जिले की साइबर पुलिस नेविदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया हैं. पुलिस ने गैंग के मास्टरमाइंड सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अलीगढ़ निवासी वैभग और बादल के तौर पर हुई है. आरोपी वैभव बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र है.
डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि शिकायतकर्ता आदित्य गौतम ने बताय था कि उन्हें मलेशिया में नौकरी दिलाने को लेकर एक फोन आया था. इसके बाद स्काइप पर वीडियो साक्षात्कार के 2 दौर आयोजित किए गए और उसे मेल पर जॉब लेटर भी भेजा गया. इस दौरान अलग अलग फीस के नाम पर 37,787 रुपए की राशि उससे ली गई, लेकिन बाद में पता चला जॉब लेटर नकली है.
तकनीकी विश्लेषण, छापे और गिरफ्तारी:दिल्ली पुलिस नेमामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एक टीम का गठन किया. इसके बाद टीम ने घटना के बारे में जानकारी एकत्रित की, बैंक लेनदेन का विश्लेषण किया, कॉल डिटेल आदि की गहन जांच की. इसी दौरान 10 जुलाई को तकनीकी निगरानी के आधार पर वैभव को पकड़ा गया. उसके कब्जे से 4 मोबाइल फोन, 10 सिम कार्ड, एक लेनोवो लैपटॉप, 2 डेबिट कार्ड और 5 रजिस्टर बरामद किया गया था. आरोपी से पूछताछ के बाद एक अन्य आरोपी बादल कठेरिया को भी गिरफ्तार किया गया और दो सिम कार्ड के साथ एक मोबाइल फोन बरामद किया गया.