नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आपको भी किसी निवेश के नाम पर रुपए दोगुना करने की बात कही जा रही है तो जरा सावधान हो जाइए. क्योंकि यह निवेश आपके जीवन की सबसे बड़ी गलती साबित हो सकता है. हो सकता है कि इस निवेश का लालच आपको आपका पड़ोसी ही दे रहा हो. गाजियाबाद के इंदिरापुरम में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है. आइए जानते हैं, आखिर माजरा क्या है समझते हैं.
गाजियाबाद में इंदिरापुरम पुलिस ने एनजीओ में निवेश कराने और निवेश के पैसे को दोगुना करने का लालच देने वाले एक ऐसे गैंग को पकड़ा है. जो पॉश इलाके में लोगों को ठगी की वारदात का शिकार बना रहा था. मामले में छह शातिर तक पकड़े गए हैं. गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में स्थित स्वर्ण जयंती पार्क के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनसे लाखों की नगदी और आधा दर्जन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. आरोपियों की पहचान मयंक, दीपक, निशांत, सुखविंदर, भैरव लाल और संदीप थापा के तौर पर हुई है. इनमें से एक आरोपी जम्मू का रहने वाला है.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका पूरा गैंग सोशल मीडिया के जरिए लोगों से फोन पर संपर्क करके एनजीओ में निवेश करने के नाम पर ठगी करता है. लोगों को कहा जाता है कि उनका रुपया दोगुना हो जाएगा. इसके अलावा इंदिरापुरम में रहने वाले आसपास के लोगों को भी इस गैंग ने शिकार बनाने की कोशिश की थी, जिसके बाद इस गैंग की शिकायत पुलिस को मिली और आरोपियों को पकड़ लिया गया.