दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबादः एनजीओ में निवेश कर रकम दोगुनी करने का झांसा देनेवाले गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार - गाजियाबाद में ठगी करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़

गाजियाबाद के इंदिरापुरम से पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो पैसा दोगुना करने का लालच देकर निवेश करवाता है. पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इनके पास से लाखों की नकदी और करीब छह दर्जन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 5, 2023, 7:48 PM IST

घटना की जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी विवेक चंद्र यादव

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आपको भी किसी निवेश के नाम पर रुपए दोगुना करने की बात कही जा रही है तो जरा सावधान हो जाइए. क्योंकि यह निवेश आपके जीवन की सबसे बड़ी गलती साबित हो सकता है. हो सकता है कि इस निवेश का लालच आपको आपका पड़ोसी ही दे रहा हो. गाजियाबाद के इंदिरापुरम में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है. आइए जानते हैं, आखिर माजरा क्या है समझते हैं.

गाजियाबाद में इंदिरापुरम पुलिस ने एनजीओ में निवेश कराने और निवेश के पैसे को दोगुना करने का लालच देने वाले एक ऐसे गैंग को पकड़ा है. जो पॉश इलाके में लोगों को ठगी की वारदात का शिकार बना रहा था. मामले में छह शातिर तक पकड़े गए हैं. गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में स्थित स्वर्ण जयंती पार्क के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनसे लाखों की नगदी और आधा दर्जन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. आरोपियों की पहचान मयंक, दीपक, निशांत, सुखविंदर, भैरव लाल और संदीप थापा के तौर पर हुई है. इनमें से एक आरोपी जम्मू का रहने वाला है.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका पूरा गैंग सोशल मीडिया के जरिए लोगों से फोन पर संपर्क करके एनजीओ में निवेश करने के नाम पर ठगी करता है. लोगों को कहा जाता है कि उनका रुपया दोगुना हो जाएगा. इसके अलावा इंदिरापुरम में रहने वाले आसपास के लोगों को भी इस गैंग ने शिकार बनाने की कोशिश की थी, जिसके बाद इस गैंग की शिकायत पुलिस को मिली और आरोपियों को पकड़ लिया गया.

ये भी पढ़ेंः AAP नेता जुगल अरोड़ा के ड्राइवर को बदमाशों ने मारी गोली, स्नैचरों को रोकने की कोशिश की थी

अच्छे काम में खर्च होगा रुपयाःडीसीपी क्राइम विवेक चंद्र यादव ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है. ये एनजीओ में निवेश कराने के नाम पर ठगी की वारदात अंजाम देते हैं. इनका एक साथी रोहित अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि अब तक कितने लोगों को इन आरोपियों ने शिकार बनाया है, क्योंकि एनजीओ में रुपए लगाने के नाम पर यह लोगों को कहते थे कि उनकी धनराशि का इस्तेमाल नोबल कॉलेज में किया जाएगा. मगर समय-समय पर जगह बदल कर यह बदमाश लोगों की कमाई का रुपया लेकर फरार हो जाते थे.

ये भी पढ़ेंः Thief and Snatchers Arrested: अलग-अलग थानों की पुलिस ने पांच चोरों और स्नैचरों को दबोचा

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details