नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की गांधीनगर विधानसभा से बीजेपी विधायक अनिल बाजपेई ने अनोखी पहल की है. एमएलए अनिल बाजपेई ने अपनी कार को ही ऑफिस बना लिया है. उनका मानना है कि इससे लोगों को उन तक पहुंचने में आसानी होगी और ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में अनिल बाजपेई ने बताया कि उनका विधानसभा क्षेत्र काफी बड़ा है. ऐसे में उनके कार्यालय आने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोगों को कार्यालय पहुंचने के लिए किराए में पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं. ऐसे में लोगों की सुविधा के लिए उन्होंने अपनी कार में ही चलता-फिरता कार्यालय बना लिया है, ताकि ऑफिस खुद लोगों तक पहुंच जाए.
पढ़ें- हड़ताल से हुई असुविधा केजरीवाल सरकार की दुर्भावना का परिणामः आदेश गुप्ता