नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के अलग-अलग विधानसभाओं में ईटीवी मोहल्ला कार्यक्रम के तहत जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सामने ला रही है.
मूलभूत सुविधाओं का है अभाव
यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि रघुबरपुरा इलाके में स्थानीय विधायक ने कुछ नहीं किया है. इलाके की सीवर लाइन जाम है, नाली का पानी गलियों में जमा रहता है. सड़कों में तार का जंजाल है. सड़को, गलियों में जगह-जगह गंदगी का अंबार है. सफाई व्यवस्था चौपट है. स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं होने पर लोग झोला छाप डॉक्टर पर आश्रित है .