नई दिल्ली:एशिया के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट में शुमार गांधी नगर मार्केट जाम की समस्या से जूझ रहा है. गांधीनगर के कारोबारी और इलाके में रहने वाले लोग लगातार जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए शासन प्रशासन से मांग कर रहे हैं. गांधीनगर को जाम मुक्त करने के लिए समय-समय पर योजना तो बनती है लेकिन धरातल पर कुछ नहीं होता.
आधा किलोमीटर के रास्ते में घंटों का जाम
स्थानीय निगम पार्षद और डीडीए सदस्य श्याम सुंदर अग्रवाल का कहना है कि गांधीनगर के मुख्य सड़क पर बने डिवाइडर को तोड़ दिया गया है. जिससे जाम की समस्या और भी गंभीर हो गई है. आधा किलोमीटर के रास्ते को तय करने में लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ता है. डिवाइडर तोड़ने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई और दोबारा डिवाइडर बनाने की मांग को लेकर उन्होंने ने एलजी और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.
व्यापार बढ़ने के साथ-साथ जाम की समस्या भी बढ़ती गई
श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि वक्त के साथ गांधीनगर में कपड़ा कारोबार बढ़ता गया. साथ ही दुकानों की संख्या भी बढ़ती गई. देखते-देखते गांधीनगर कपड़ा मार्केट एशिया के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट में शुमार हो गया. जैसे-जैसे कपड़ा मार्केट में व्यापार बढ़ा जाम की समस्या भी बढ़ती गई.