G20 Summit 2023: प्रगति मैदान में लगेगा क्राफ्ट बाजार, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत उत्तर प्रदेश के उत्पादों को किया जाएगा प्रदर्शित
G20 क्राफ्ट्स बाजार भारत के विभिन्न हिस्सों से हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन करेगा. क्राफ्ट बाजार में उत्तर प्रदेश क्राफ्ट बाजार का भी स्टॉल लगेगा. विशेष कर वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत प्रदेश के 75 जिलों के उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा.
G20 क्राफ्ट्स बाज़ार में लगेगा उत्तर प्रदेश का स्टॉल
नई दिल्ली/गाजियाबाद:G20 क्राफ्ट्स बाजार भारत के विभिन्न हिस्सों से हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन करेगा, जिसमें एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी), जीआई टैग वाली वस्तुओं और महिलाओं और आदिवासी कारीगरों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. क्राफ्ट बाजार में उत्तर प्रदेश क्राफ्ट बाजार का भी स्टॉल लगेगा. उत्तर प्रदेश क्राफ्ट बाजार में स्टॉल लगाने की जिम्मेदारी गाजियाबाद के उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान को दी गई है.
UP के 75 जिलों के उत्पादों का प्रदर्शनःदिल्ली स्थित प्रगति मैदान में सभी प्रदेशों के उत्पादों के प्रदर्शन के लिए क्राफ्ट बाजार का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत उत्तर प्रदेश द्वारा क्राफ्ट बाजार में उत्तर प्रदेश का भी स्टॉल लगेगा. विशेष कर वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत प्रदेश के 75 जिलों के उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा. मुख्यतः उन उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिनको ग्लोबल मार्केट में स्टॉक करना आसान है.
एक जिला एक उत्पाद
9 और 10 सितंबर लगेगी प्रदर्शनीःउपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान के मुताबिक, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से उत्पाद मंगाए गए हैं. 7 सितंबर को उत्तर प्रदेश क्राफ्ट बाजार को प्रदर्शनी के लिए तैयार कर दिया जाएगा. उत्पादों को ना सिर्फ प्रदर्शित किया जाएगा, बल्कि उनकी बिक्री भी की जाएगी. क्राफ्ट बाजार में प्रत्येक प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी वहां आने वाले अतिथियों को उपलब्ध कराई जाएगी. 9 और 10 सितंबर को उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे.
क्राफ्ट बाजार को देखने के लिए विभिन्न देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचेंगे तो ऐसे में कहीं ना कहीं उत्तर प्रदेश के उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा. जिससे की उद्योग और समृद्ध हो सकेगें. उत्पादन बढ़ने से रोजगार के अवसरों में भी इजाफा होगा.
उत्तर प्रदेश की One District One Product (ODOP) योजना के तहत उत्पादों की पूरी सूची यहां दी गई है