दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में सिर्फ 100 रुपये के लिए दोस्त ने मार दी दोस्त को गोली - 100 रुपये के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद

गाजियाबाद के मुरादनगर में 100 रुपये के लिए एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को गोली मार दी. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी दोस्त फरार चल रहा है.

ncr news
100 रुपये के लिए दोस्त ने मार दी दोस्त को गोली

By

Published : Jan 16, 2023, 3:54 PM IST

दोस्त ने मार दी दोस्त को गोली

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दोस्त ने दोस्त पर हमला करने का मामला सामने आया है. एक दोस्त ने मामूली सी बात पर अपने दोस्त पर गोली चला दी. गोली दोस्त के सिर पर मारी थी. इसके बाद उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, आरोपी दोस्त फरार हो गया है. मामला गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के ईदगाह कॉलोनी का है. यहां सोमवार सुबह एक युवक शमशाद अंसारी को गोली मार दी गई.

शिकायत के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. चश्मदीदों से पता चला कि शमशाद को गोली मारने वाला इलाके का रहने वाला शौकीन है, जो शमशाद का दोस्त है. 100 रुपए के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था, जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था. शक है कि इसी विवाद में गोली मारी गई है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि अभी गोली चलाने के कारण का पता नहीं चला है. घायल हालत में शमशाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें :अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप विधायकों का एलजी कार्यालय की ओर मार्च

एसीपी निमिष पटेल के मुताबिक, सुबह मुरादनगर में युवक शमशाद को गोली मारे जाने की सूचना मिली. चामुंडा चौकी क्षेत्र में घटना हुई थी, जिसके बाद घायल को अस्पताल में एडमिट कराया गया. घायल की कंडीशन स्टेबल बताई जा रही है. शौकीन नाम के युवक ने गोली चलाई है, जिसको पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं.

घायल के परिजन यूसुफ ने बताया कि उनका भांजा शमशाद गली में सामान लेने के लिए गया था. शौकीन ने उसे गोली मार दी. परिजनों के मुताबिक किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है. जिस शौकीन नाम के युवक ने गोली मारी है, वह शमशाद का दोस्त है. लेकिन मामूली बात पर दोनों के बीच झगड़ा होने पर मनमुटाव चल रहा था. बता दें कि गाजियाबाद में 24 घंटे में यह दूसरा मामला है. जब किसी दोस्त ने दोस्त पर हमला किया है. इससे पहले मोदीनगर में रविवार को मामला सामने आया था कि एक दोस्त ने अपने दोस्त की शराब के नशे में हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें :CBI ने कानूनी प्रक्रिया को दरकिनार कर मेरे कार्यालय से कंप्यूटर जब्त कियाः मनीष सिसोदिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details