दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ghaziabad Crime: पत्नी पर टिप्पणी बर्दाश्त नहीं कर पाया शख्स, कर दी दोस्त की हत्या - Friend could not tolerate comments on wife

गाजियाबाद में दो दोस्तों के बीच की दोस्ती उस समय नफरत में बदल गई जब एक ने दूसरे की पत्नी को लेकर टिप्पणी कर दी. इसी बात से दूसरा दोस्त काफी नाराज हो गया और उसने उसकी हत्या कर दी. Ghaziabad murder, Ghaziabad Crime

पत्नी पर टिप्पणी बर्दाश्त नहीं कर पाया शख्स
पत्नी पर टिप्पणी बर्दाश्त नहीं कर पाया शख्स

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 7, 2023, 11:05 PM IST

पत्नी पर टिप्पणी बर्दाश्त नहीं कर पाया शख्स

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के महरौली गांव में शराब पीते समय दो दोस्तों में विवाद हो गया. विवाद के बाद एक दोस्त ने गन्ना काटने वाले हथियार से अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. इतना ही नहीं आरोपी ने ही एंबुलेंस और पुलिस को भी फोन किया. हालांकि, पुलिस जब मौके पर पहुंची तब तक सत्येंद्र चौधरी की जान निकल चुकी थी.

जानकारी के मुताबिक, थाना वेव सिटी के ग्राम महरौली के रहने वाले दीपक चौधरी और सत्येंद्र चौधरी काफी अच्छे दोस्त थे. दोनों अक्सर एक साथ शराब पीया करते थे. सोमवार की रात भी दोनों एक साथ बैठकर शराब पी. बताया जा रहा कि इसी दौरान सत्येंद्र ने दीपक की पत्नी को लेकर कुछ टिप्पणी कर दी. इसके बाद दीपक ने पास में रखी बलकटी से सत्येंद्र पर हमला कर दिया. हमला करने के बाद दीपक ने ही एंबुलेंस और पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. बताया जा रहा कि दीपक की पत्नी कुछ दिन पहले उसे छोड़कर चली गई थी.

डीसीपी ग्रामीण विवेक यादव ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है. शुरू में आरोपी ने इस तरह का नाटक किया कि उसे नहीं पता कि हत्या किसने की है. लेकिन पुलिस पूछताछ में आरोपी टूट गया और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. मंगलवार को इस मामले में मृतक के परिवार की तरफ से पुलिस में शिकायत दी गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, आरोपी के खिलाफ औपचारिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details