दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लक्ष्मी नगर में लगा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप, 200 से अधिक लोगों ने करवाई जांच

विकास मार्ग मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया. इसमें करीब 200 से ज्यादा लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई.

लक्ष्मी नगर में लगा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप
लक्ष्मी नगर में लगा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप

By

Published : Jul 31, 2022, 12:51 PM IST

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के विकास मार्ग मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से दुकानदारों, स्टाफ और ग्राहकों के लिए लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. हेल्थ चेकअप कैंप में मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों ने 200 से ज्यादा लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की.

विकास मार्ग मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट और पूर्व मनोनीत निगम पार्षद राज गर्ग ने बताया कि कामकाज के भाग दौड़ में दुकानदार और स्टाफ अपना रेगुलर हेल्थ चेकअप नहीं कर पाते हैं. इनकी सविधाओं के लिए विकास मार्ग मार्केट एसोसिएशन की तरफ से लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास आदित्य राज ज्वेलर्स के सामने हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया, जिसमें गुड़गांव मेदांता अस्पताल के अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने कैंप में आए लोगों की स्वास्थ्य जांच की. इस कैंप में दुकानदार, स्टाफ के साथ ही 200 से ज्यादा लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच निःशुल्क करवाई.

लक्ष्मी नगर में लगा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप

ये भी पढ़ें- चोरी के मामले में नोएडा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, सामान बरामद

राज गर्ग ने बताया कि इस कैंप में बीपी, शुगर, एक्सरे, ईसीजी की भी व्यवस्था कराई गई थी. इसके साथ ही इस कैम्प में वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ और जनरल फिजिशियन भी लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. मेदांता अस्पताल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेंद्र कुमार तनेजा ने बताया कि कैंप में पहुंचे ज्यादातर लोगों में ब्लड प्रेशर और शुगर की समस्याएं पाई गई. इसकी सबसे बड़ी वजह लाइफस्टाइल और खान-पान ठीक नहीं होना और शारीरिक परिश्रम नहीं करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details