नई दिल्लीः पूर्व मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के साथ मिलकर गांधीनगर विधानसभा के गीता कॉलोनी में दिव्यांग जनों के लिए शनिवार देर शाम निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में दिव्यांग जनों को हेल्थ चेकअप कर उनहे जरूरत के मुताबिक कृतिम अंग, व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, बैसाखी, कान की मशीन के अलावा चश्मा भी दिया गया. इस मौके पर भाजपा असम के सह प्रभारी पवन शर्मा, समाजसेवी सत्य भूषण जैन, सुरेश बिंदल, निगम पार्षद संदीप कपूर के साथ संस्था के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.
कार्यक्रम में पहुंचे पंकज शर्मा ने अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पदाधिकारियों और श्याम सुंदर अग्रवाल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को आगे बढ़ाते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की तरफ से दिव्यांग जनों को जो स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई है. वह काफी सराहनीय है. इसी तरह लोगों को आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए.