नई दिल्ली : वर्ल्ड डायबिटीज डे पूर्वी दिल्ली के कृष्णानगर स्थित गोयल नर्सिंग होम में फ्री डायबिटीज चेकअप और जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में सैकड़ों की संख्या में आए लोगों ने फ्री चेकअप कराया. साथ ही लोगों को फ्री दवाइयां दी गईं.
गोयल नर्सिंग होम के चेयरमैन डॉ अनिल गोयल ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को डायबिटीज की बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर (Health Camp) का आयोजन किया गया है. साथ ही इस कैम्प में सैकड़ों लोगों का निःशुल्क डायबिटीज चेकअप किया गया. जिन लोगों में डायबिटीज की बीमारी पाई गई, उन्हें दवा भी उपलब्ध कराई गई.
कैंप के आयोजक डॉक्टर अनिल चतुर्वेदी ने बताया कि आज के दौर में लाइफस्टाइल बदल गया है. शारीरिक श्रम कम हो गया है. साथ ही लोगों को टेंशन भी है, जो डायबिटीज की बीमारी का मुख्य कारण है. इसके अलावा फास्ट फूड भी डायबिटीज की वजहों में शामिल है. वजन बढ़ना, बार-बार प्यास लगना, जल्दी थकान होना, शरीर में फोड़े-फुंसी होना, जख्म का जल्दी नहीं भरना डायबिटीज के लक्षण हो सकते हैं.
वर्ल्ड डायबिटीज डे : प्रदूषण का इनडायरेक्ट असर डायबिटीज मरीजों पर भी - free health camp
वर्ल्ड डायबिटीज डे पर दिल्ली के कृष्णा नगर में हेल्थ कैंप लगा. इसमें लोगों ने फ्री चेकअप कराने के साथ-साथ मुफ्त दवाइयां भी लीं. लोगों को डायबिटीज के बारे में जागरूक भी किया गया.
![वर्ल्ड डायबिटीज डे : प्रदूषण का इनडायरेक्ट असर डायबिटीज मरीजों पर भी health camp](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13633340-1060-13633340-1636908662640.jpg)
health camp
शारीरिक श्रम नहीं होता जो डायबिटीज के लिए सबसे बड़ी वजह बन सकता है.