नई दिल्ली/गाजियाबाद:लंबे इंतजार के बाद गाजियाबाद के अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा शुरू हो गई है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया था, लेकिन उद्घाटन के बाद कई दिन तक यह मशीन सुचारू रूप से चल नहीं पाई और सॉफ्टवेयर की समस्या के चलते इसका संचालन देर से शुरू हुआ. इस समस्या के दूर होने के बाद बिजली की ट्रिपिंग की समस्या उत्पन्न हो गई. हालांकि अब सीटी स्कैन मशीन पूरी तरह से काम कर रही है. मंगलवार को मशीन द्वारा 36 सीटी स्कैन किए गए.
एमएमजी अस्पताल के उप मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके विश्वकर्मा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि डॉक्टर द्वारा लिखे जाने के बाद उसी दिन ही सीटी स्कैन किया जाए, जिससे किसी भी प्रकार की कोई पेंडेंसी न रहे. हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में सीटी स्कैन कराने वालों मरीजों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि अभी लोगों को इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. यह पूरी तरह से नि:शुल्क है.