नई दिल्ली:कोरोना वायरस के चलते पिछले तीन महीनों के लंबे लॉकडाउन के कारण व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. यहां तक नौबत आ गई है कि कई मार्केट को बंद कर दिया गया हैं, लेकिन इसी बीच दिल्ली के रामनगर स्थित मंडोली मार्केट में अलग ही नजारा दिखा. मंडोली मार्केट एसोसिएशन ने अपनी और ग्राहकों की सुरक्षा के लिए फ्री कोरोना टेस्ट कैंप का आयोजन किया.
दिल्ली: मंडोली मार्केट में फ्री कोरोना टेस्ट कैंप इस कैंप में 175 लोगों ने अपनी कोरोना जांच कराई. जांच में 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिन 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह लोग मार्केट के नहीं हैं. कैंप के आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा गया.
लोगों में बना हुआ कोरोना का खौफ
मंडोली मार्केट एसोसिएशन की अध्यक्ष बिन्नी वर्मा ने बताया कि व्यापारियों को लॉकडाउन की वजह से बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा है और जब अनलॉक के दौरान मार्केट खोली गई है, तब भी लोगों में कोरोना का खौफ बना हुआ हैं.
इस कारण ग्राहक भी दुकानों पर आने से कतरा रहे हैं कि कहीं दुकानदार कोरोना संक्रमित तो नहीं है. इसके चलते मंडोली मार्केट एसोसिएशन की तरफ से मार्केट में स्थित संदीप गारमेंट्स में कोरोना की फ्री जांच का कैंप लगाया गया.
संदीप गारमेंट्स के मालिक संदीप जैन ने बताया कि व्यापारियों के सामने सबसे बड़ी मुश्किल यह थी कि लॉकडाउन से पहले दुकानों में काफी माल स्टॉक में था और अब दुकानें खुल रही हैं, लेकिन फिर भी ग्राहक दुकान तक पहुंचने में हिचकिचा रहे हैं. ऐसे में इस तरह के कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि मार्किट में कोरोना का संक्रमण नहीं है. मार्केट में काम न होने की वजह से स्टाफ को सैलरी देना भी मुश्किल हो रहा हैं.
2 दिन तक चलेगा कैंप
हम आपको बता दें कि मंडोली मार्केट एसोसिएशन को यह फैसला भी लेना पड़ गया था कि दोबारा से मार्केट को बंद किया जा सकता है, लेकिन व्यापारियों ने हिम्मत नहीं हारी स्टाफ को जागरूक किया. मास्क, सैनिटाइजर और तमाम सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ग्राहकों को भी मार्केट तक लाने के लिए फ्री कोरोना कैंप का आयोजन किया. इस कैंप का आयोजन 2 दिन तक होगा. सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ताकि मार्केट के सभी लोग अपनी कोरोना जांच करा सकें.