नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके स्थित श्री राम सिंह हॉस्पिटल में निःशुल्क कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 150 से ज्यादा लोगों का कोरोना का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया. कैम्प का आयोजन विधायक एसके बग्गा, एक छोटी सी आशा सामाजिक संस्था और श्री राम सिंह हॉस्पिटल के सहयोग से दिल्ली सरकार के द्वारा किया गया. विधायक एसके बग्गा ने बताया कि दिल्ली सरकार ने टेस्टिंग की संख्या बढ़ा दी है. जगह जगह कैम्प लगाया जा रहा है, जिसका नतीजा है कि दिल्ली में कोरोना के मामले कम हुए हैं.
कृष्णा नगर: श्रीराम सिंह हॉस्पिटल में निःशुल्क कोरोना जांच शिविर - कृष्णा नगर कोरोना टेस्ट कैंप
दिल्ली सरकार, छोटी सी आशा सामाजिक संस्था और श्री राम सिंह हॉस्पिटल के सहयोग से पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके स्थित श्री राम सिंह हॉस्पिटल में निःशुल्क कोरोना जांच शिविर लगाया गया.
![कृष्णा नगर: श्रीराम सिंह हॉस्पिटल में निःशुल्क कोरोना जांच शिविर free corona test camp at shri ram singh hospital by delhi government](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9933922-1094-9933922-1608369542110.jpg)
कृष्णा नगर कोरोना टेस्ट कैंप
कृष्णा नगर में निःशुल्क कोरोना जांच शिविर
यह भी पढ़ेंः-तीसरी लहर पर पा चुके हैं काफी हद तक काबू, दिल्ली का एक-एक टेस्ट सही: CM केजरीवाल
एक छोटी सी आशा एनजीओ के अध्यक्ष जुगल अरोड़ा ने बताया कि श्री राम सिंह हॉस्पिटल में लगाए गए कैम्प की शुरुआत सुबह 10 बजे हुई और 3 बजे तक 150 से ज्यादा लोगों का निःशुल्क कोरोना जांच की गई. 24 घंटे में जांच रिपोर्ट आएगी. अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो उसे दिल्ली सरकार की तरफ से जरूरी स्वास्थय सेवा उपलब्ध कराया जाएगा.