नई दिल्ली/नोएडाः सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर साइबर जालसाजों ने एक व्यक्ति के साथ दो लाख रुपए की ठगी कर ली. क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर जालसाजों ने अपने खाते में पैसे ट्रांसफर कराया. सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.
सेक्टर-51 निवासी व्यक्ति ने थाने में दी शिकायत में बताया है कि बीते दिनों मोबाइल पर एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया. जैसे ही कॉल रिसीव किया, तो दूसरी तरफ दिख रही लड़की ने अपने कपड़े उतार डाले. इस पर घबराकर कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया. कुछ देर बाद उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा कि उसकी न्यूड फोटो और वीडियो उसे एक लड़की ने यूट्यूब पर डालने के लिए दिए हैं. उसने जब यूट्यूब पर वीडियो अपलोड न करने की रिक्वेस्ट की, तो फोन करने वाले ने उससे इसकी एवज में फीस के रूप में पैसों की डिमांड की.